Lucknow Weather: लखनऊ में मुसलाधार बारिश तालाब ,बन गई सड़के जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ में मुसलधार बारिश ने कुहराम मचा दिया है
बीती रात मूसलाधार बारिश के वजह से मौसम विभाग ने एडवाइजार जारी कर सभी लोगो को घर में रहने का सलाह दी है और सतर्क रहने को कहा है, एडवाइजार के माध्यम से यह भी बतलाया है की निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है,
Lucknow Weather News: लखनऊ: यूपी के लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर में तबाही की स्थिति पैदा कर दी है, मौसम विभाग ने एडवाइजार जारी कर लोगो को घर में रहने के लिए सतर्क किया है, तथा असुरक्षित बिल्डिंगो से दूर रहने की व पेड़ो के सम्पर्क में ना आने की सलाह दी है .
मौसम की स्थिति को देखते हुए 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिये गये है।