UP में बारिश से 24 घंटे में 19 की मौत:लखनऊ पार्क में लगे हाथी पर गिरी बिजली, MLC ट्रैक्टर पर घर से निकले; 1हप्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम

 सोमवार राजधानी लखनऊ में खूब जमकर बारिश हुइ

जो  लगभाग  18 घंटे तक लगातार हुई। कभी तेज कभी

धीमी , शहर के नजदीकी इलाकों में पानी 2-3 फ़ीट तक
पानी भर गया।
यहा बीते 12 घंटे में 93.9MM बारिश रिकार्ड की गई ।
केंद्रीय मंत्री लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन पर बातचीत  कर शहर की जानकरी कर हाल जाना।

बाराबंकी,हरदोई ,कानपुर, मुरादाबाद मे भी लखनऊ के आलावा यहा भी तेज बारिश हुई।
प्रदेश आपदा बिभाग के मुताबिक 19 लोगो की मौत हो चुकी है। यह घटना 24 घंटे में 12 जिले में तेज बारिश और बिजली गिरने से घटी है ।

लखनऊ में भारी बारिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है ,की बीजेपी MLC पवन चौहान के घर के बहार 2-3 फ़ीट पानी भरने के कारण उन्हें ट्रैक्टर पर बैठ कर घर से जाना पड़ा । वही अम्बेडकर पार्क में लगी हाथी पर बिजली गिरी।




1सप्तह ऐसा हि रहेगा ,31 जिले में अलर्ट

मौसम बिभाग ने दी जानकारी ,लखनऊ, कानपुर, अयोध्या,बस्ती, गोरखापुर समेत 31 जिले में अलर्ट जारी किया है।
मिर्जापुर नवोदय बिद्यालय कैन्पस में बिजली गिरने से 7 बचे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बारिश के कारण हि इटावा नेशनल हाइवे धस गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.